13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयन जिला से, मुखिया भड़के

गालूडीह : इंदिरा आवास का पंचायत वार चयन जिला से कर पंचायत को भेजने से सभी पंचायत के मुखिया भड़क गये हैं. घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में जिला से इंदिरा आवास का चयन कर भेजा गया है. इससे मुखियाद्वय में असंतोष है. मुखिया ने कहा कि उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम, बड़ाकुर्शी के […]

गालूडीह : इंदिरा आवास का पंचायत वार चयन जिला से कर पंचायत को भेजने से सभी पंचायत के मुखिया भड़क गये हैं. घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में जिला से इंदिरा आवास का चयन कर भेजा गया है. इससे मुखियाद्वय में असंतोष है.

मुखिया ने कहा कि उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम, बड़ाकुर्शी के बासंती संह, हेंदलजुड़ी के दुर्गा मुमरू, बाघुड़िया की कारमी सोरेन, जोड़सा की दीपाली सिंह, महुलिया की तिलका रानी सिंह, बनकांटी की पान कुमारी मार्डी आदि कई पंचायत के मुखिया ने इसका विरोध करते हुए डीडीसी का आदेश ज्ञापांक 1687, दिनांक चार सितंबर 13 का विरोध किया है.

पत्र में जिला से ही आबंटन कोटिवार तय कर इंदिरा आवास की सूची बना कर भेजा गयी है. इस सूची को मुखिया गण मानने से इनकार करते हुए विरोध जताया है. मुखियाद्वय ने कहा कि जिला से भेजी गयी सूची में पंचायत अंतर्गत वार्ड स्तर पर बीपीएल धारियों का आंकड़ा के आधार पर ध्यान नहीं रखा गया है, जो अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्रों में सीधे हस्तक्षेप है. मुखियाद्वय ने इस संबंध में उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर इस दिशा में ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें