28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पर लदी लकड़ी जब्त

वन विभाग ने की बंगाल सीमा पर छापामारी घाटशिला : घाटशिला के वन विभाग ने बंगाल सीमा पर छापामारी कर एक ट्रैक्टर पर लदे सिमल प्रजाति की लकड़ी का गोल बोटा जब्त किया है.वहीं वन विभाग ने अवैध ढंग से लकड़ी काटने के आरोप में बंगाल के कुचिया निवासी अजरुन प्रमाणिक को गिरफ्तार कर जेल […]

वन विभाग ने की बंगाल सीमा पर छापामारी

घाटशिला : घाटशिला के वन विभाग ने बंगाल सीमा पर छापामारी कर एक ट्रैक्टर पर लदे सिमल प्रजाति की लकड़ी का गोल बोटा जब्त किया है.वहीं वन विभाग ने अवैध ढंग से लकड़ी काटने के आरोप में बंगाल के कुचिया निवासी अजरुन प्रमाणिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वन विभाग को देख कर अजरुन प्रमाणिक के चार साथी फरार हो गये हैं. वन विभाग ने बुधवार को धालभूमगढ़ के चोइरा के रास्ते बंगाल सीमा में प्रवेश किया. बंगाल सीमा के कुछ लोग झारखंड की लकड़ियां अवैध ढंग से काट कर बंगाल भेजते हैं.

वन विभाग को देख कर अजरुन प्रमाणिक के साथी कुचिया निवासी सतीश महतो, सुरेंद्र प्रमाणिक, फुलझोर निवासी महाराज हेंब्रम और राज बुरू निवासी काली मार्डी फरार हो गये. चोइरा से वन विभाग ने ट्रैक्टर संख्या डब्ल्यूबी 55/5597 का पीछा किया, तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर बंगाल सीमा में प्रवेश कर कर कहीं जाकर छिप गया.

ट्रैक्टर के पीछे एक बाइक पर सवार लोग पीछा कर रहे थे. वन विभाग को देख कर वे भी बाइक खड़ी कर घर में घूस गये. युवकों का घर से निकलने का वन विभाग इंतजार करता रहा. जैसे एक युवक घर से निकला.

उसे वन विभाग ने धर दोबाचा. उसकी निशानदेही पर वन विभाग ने अजरुन प्रमाणिक समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 1927 के तहत 26, 33, 41 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है. गुरुवार को वन विभाग ने पकड़ाये युवक को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें