घाटशिला : धालभूमगढ़ में रविवार को वज्रपात से चुकरीपाड़ा के जगन्नाथपुर निवासी गुरुपद सबर (30) की मौत हो गयी. गुरुपद अपने घर में बैठा था. इसी दौरान घर में वज्रपात हुआ.वज्रपात से उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया. इलाज के लिए उसे घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
गुड़ाबांदा में दंपती समेत तीन घायल
इधर गुड़ाबांदा के रेरूआ में वज्रपात से दंपती समेत तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. समाचार लिखे जाने तक घायल महिला फूलो हांसदा (35) को होश नहीं आया है. वह बेहोश है.
उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. वहीं उसके पति शुरू हांसदा (45) के दोनों कान से सुनायी नहीं पड़ रही है. पड़ोसी कापरा मुमरू (35) भी घायल हो गयी हैं. उसका पीठ जल गया है. उसका भी इलाज जारी है. शुरू के पुत्र कुंअर हांसदा ने बताया कि शाम में घर में वज्रपात हुआ. उस समय मां और पिताजी घर में काम करने में व्यस्त थे. वज्रपात से मां और पिताजी घायल हो गये. पड़ोसी महिला की पीठ भी झुलस गयी है.