मिसाल: पूजा के साथ सामाजिक कार्य भी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुरिया की गणोश पूजा कमेटी एक मिसाल है. यह कमेटी चंदा की राशि से सिर्फ गणोश पूजा ही आयोजित नहीं करती है. वरन चंदा की कुछ राशि बचा कर सामाजिक कार्य भी करती है.
कमेटी ने पिछले दो वर्षो में गांव में कई कार्य किया है. बाजार क्षेत्र में डस्टबीन लगा कर स्वच्छता और प्लास्टिक से बचाव का संदेश देती है, ताकि पूजा से संबंधित अन्य कमेटियां भी पूजा के साथ–साथ कुछ सामाजिक कार्य करें.
इस कमेटी की स्थापना 1994 में हुई थी. तब से यह कमेटी हर साल भव्य तरीके से गणोश पूजा आयोजित करती है. फिलहाल कमेटी के अध्यक्ष राजीव भोल, सचिव तन्मय दास गुप्ता और उपाध्यक्ष सुब्रत साधु, कोषाध्यक्ष पिंटू चंद समेत अन्य सदस्यों के सहयोग से कमेटी पूजा के अलावा सामाजिक कार्य भी कर रही है.
लगायी 15 स्ट्रीट लाइट
कमेटी द्वारा गांव में प्रकाश के लिए 15 चौराहों पर एक–एक स्ट्रीट लाइट लगाया है. स्ट्रीट लाइट लगाने का काम दो साल पूर्व हुआ. पांच वर्षो तक कमेटी ही स्ट्रीट लाइटों का रख रखाव करेगी. कमेटी के इस कार्य से गांव के हर चौराहे पर रोशनी रहती है.
मैदान की सफाई
कमेटी द्वारा मध्य विद्यालय मैदान की सफाई की की गयी है. साथ ही मैदान के चारों दिशा में एक–एक स्ट्रीट लाइट की लगवायी गयी है, ताकि मैदान में रोशनी रहे. इनकी देखभाल भी कमेटी ही करती है.
बाजार में लगाया डस्टबीन
इस साल गणोश पूजा के अवसर पर कमेटी ने सफाई तथा प्लास्टिक से बचाव का संदेश देने के लिए बाजार क्षेत्र में तीन डस्टबीन लगवाया है. डस्टबीन में प्लास्टिक फेंकने का अनुरोध किया गया है.
कमेटी का मानना है कि प्लास्टिक खतरनाक होता है. इसे इधर–उधर फेंकना उचित नहीं है. कमेटी के अध्यक्ष राजीव भोल, उपाध्यक्ष सुब्रत साधु, सचिव तन्मय दास गुप्ता के मुताबिक कमेटी आगे भी सामाजिक कार्य करना जारी रखेगी.