Advertisement
मुसाबनी के विष्णु मुमरू को एसटी श्रेणी में 207वां रैंक
मुसाबनी : जेइइ एडवांस की परीक्षा में विष्णु मुमरू ने एसटी श्रेणी में 207वां रैंक प्राप्त किया है. इससे परिवार के सदस्य खुश हैं. उसके पिता रवींद्र नाथ मुमरू उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोआम में शिक्षक हैं. मां सिंगी मुमरू गृहिणी हैं. विष्णु का परिवार चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गांव का निवासी है. विष्णु मैकनिकल इंजीनियर […]
मुसाबनी : जेइइ एडवांस की परीक्षा में विष्णु मुमरू ने एसटी श्रेणी में 207वां रैंक प्राप्त किया है. इससे परिवार के सदस्य खुश हैं. उसके पिता रवींद्र नाथ मुमरू उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोआम में शिक्षक हैं. मां सिंगी मुमरू गृहिणी हैं. विष्णु का परिवार चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गांव का निवासी है.
विष्णु मैकनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहता है. वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. उसने 2014 की सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक ला कर केंद्रीय विद्यालय सुरदा का टॉपर था. उसने बताया कि 2014 में जेइइ एडवांस की परीक्षा में असफल होने के बाद उसने लगन और मेहनत से नियमित पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की.
उसने कहा कि सफलता का श्रेय परिवार के साथ-साथ भौतिकी के शिक्षक विजय कुमार प्रधान और रसायन शास्त्र के शिक्षक पार्थो सर को जाता है. विष्णु ने प्राथमिक शिक्षा इम्मानुएल चर्च स्कूल सुरदा में की थी. चौथी कक्षा से उसने केंद्रीय विद्यालय सुरदा से 12वीं तक की पढ़ाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement