घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नसीरूद्दीन की अदालत में सोमवार को चाकुलिया के भालुकबिंदा निवासी मदन मोहन हेंब्रम ने मुसाबनी के संधु सेन माहली पर भादवि की धारा 406, 420 और 504 के तहत शिकायतवाद दर्ज कराया है.
दर्ज शिकायतवाद में कहा गया है कि संधु सेन माहली ने गोल्डेन लाइफ कंपनी धनबाद के नाम से उससे पांच लाख 55 हजार 500 रुपये जमा कराया, परंतु जब उसने राशि लौटाने की बात की, तो उसने 20 हजार का चेक दिया, परंतु खाता में राशि नहीं होने के कारण चेक बाऊंस कर गया. माहली ने उससे दो हजार प्रति माह के तौर पर राशि जमा कराया.
उन्होंने शिकायतवाद में बताया है कि उक्त कंपनी धनबाद की है. उसने राशि नहीं लौटाने के एवज में उसे अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भिजवाया. इसके बावजूद भी उसने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया. इसके कारण सोमवार को उसने न्यायालय में उसके खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी.