Advertisement
केशरपुर: छह माह में बीमारी से सात सबरों की हुई मौत
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर सबर बस्ती विगत छह माह के दौरान सात सबरों की मौत बीमारी से होने का मामला प्रकाश में है. इनमें एक गर्भवती सबर महिला की मौत प्रसव पीड़ा से हुई है.गरीबी के कारण सबर अपना उचित इलाज नहीं करा सके.लचर सरकारी चिकित्सा व्यवस्था इनका इलाज नहीं […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर सबर बस्ती विगत छह माह के दौरान सात सबरों की मौत बीमारी से होने का मामला प्रकाश में है. इनमें एक गर्भवती सबर महिला की मौत प्रसव पीड़ा से हुई है.गरीबी के कारण सबर अपना उचित इलाज नहीं करा सके.लचर सरकारी चिकित्सा व्यवस्था इनका इलाज नहीं होने का कारण बना. सरकारी महकमा ने इन सबरों पर ध्यान नहीं दिया.
16 सबरों को मिले हैं इंदिरा आवास. 28 परिवार में कान्हू सबर, भारती सबर, छुटू सबर, बाबूलाल सबर, तोता सबर, रतन सबर, छुटू सबर, चरण सबर, आनंद सबर, खेपा, शंभु, रवि, गेंचा, लाल, धीरेण, गुरुवारी, मंगल, रवि सबर, श्रवण, छोटो काली चरण, माधव, रवि, सुकू सबर, जुरु, रानी, सिमती सबर, फूलमनी, सुकू सबर, लाल मोहन, होलो सबर के परिवार रहते हैं.
बीमारी से छह सबरों की हुई मौत. पिछले छह माह में बीमारी से सात सबरों की मौत हो गयी. मरने वालों में यादव सबर (45), मंगल सबर (55), शुरूवाली सबर (22), पागला सबर (45), शुरू सबर (45), खोड़ा सबर, समल सबर (40) शामिल हैं. शुरू वाली सबर की प्रसव के दौरान मौत हुई थी. तीन सबर टीबी और और तीन डायरिया और अन्य बीमारी मारे गये थे.
तीन सबर युवकों का पलायन. इस सबर बस्ती के तीन युवा मोनो सबर, धोना सबर, उद्धव सबर रोजगार की तलाश में तमिलनाडु पलायन कर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement