Advertisement
झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य, पोषण माह शुरू
चाकुलिया : कुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में सोमवार को झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उदघाटन प्रभारी डॉ एस सी महतो ने बच्चे को विटामिन ए सोलुसन पिलाकर किया. मौके पर डॉ महतो ने बताया कि एक जून से 31 जून तक पोषण माह कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम के माध्यम से […]
चाकुलिया : कुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में सोमवार को झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उदघाटन प्रभारी डॉ एस सी महतो ने बच्चे को विटामिन ए सोलुसन पिलाकर किया.
मौके पर डॉ महतो ने बताया कि एक जून से 31 जून तक पोषण माह कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम के माध्यम से नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल, एक वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों को दो एमएल विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी.
वहीं एक से दो वर्ष के बच्चों के बीच आधा गोली किरमी की दवा और दो वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों के बीच एक गोली किरमी की दवा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गर्भवती मां और धात्री माताओं के बीच 120 आयरन गोली दिये जायेंगे. इस कार्य में 45 एएनएम, 152 सेविका, 152 संयोजिका और 278 सहियाओं को लगाया गया हैं.
डॉ महतो ने बताया कि सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में दवा दी जायेगी. मौके पर एएनएम मंजू कुमारी, वंदना सीट, खोमा महतो, एमएम भेंगरा, जोसना महतो, लीना पाल, नेपाली महतो, यमुना हेंब्रम, प्रमिला मुमरू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement