28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमा प्रथम, शुभम द्वितीय, प्रभात तृतीय

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर. सीवीएससी 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर सीबीएससी 12वीं के कॉमर्स में रमा रानी अग्रवाल प्रथम, सुभम जैन द्वितीय और प्रभात दास तृतीय टॉपर बने हैं. रमा रानी अग्रवाल गालूडीह की रहने वाली हैं. उसके पिता माम चंद्र अग्रवाल व्यवसायी हैं और मां […]

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर. सीवीएससी 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर सीबीएससी 12वीं के कॉमर्स में रमा रानी अग्रवाल प्रथम, सुभम जैन द्वितीय और प्रभात दास तृतीय टॉपर बने हैं. रमा रानी अग्रवाल गालूडीह की रहने वाली हैं. उसके पिता माम चंद्र अग्रवाल व्यवसायी हैं और मां गृहिणी है. रमा को अंगरेजी में 82, हिंदी में 76, बीएसटी 95, एकाउंटस में 95 और अर्थशास्त्र में 83 अंक मिले हैं. कुल प्राप्तांक 431 है.
सीए बनना चाहते हैं शुभम
एसएनएसवीएम के द्वितीय टॉपर सुभम जैन आगे चल करसीए की पढ़ाई करना चाहते हैं. सुभम को अंगरेजी में 78, हिंदी में 60, बीएसटी 86, एकाउंटेंसी 86 और अर्थशास्त्र में 64 अंक मिले हैं. कुल प्राप्तांक 374 है.
सुभम के पिता संजय कुमार जैन और मां बबीता जैन बेटे की सफलता से खुश हैं. सुभम आगे चल कर सीए की पढ़ाई करना चाहता है. उसने कहा कि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को जाता है. उसे परीक्षा में 374 अंक मिले हैं.
तृतीय टॉपर प्रभात दास
एसएनएसवीएम के तृतीय टॉपर मऊभंडार निवासी सत्य राम दास के पुत्र प्रभात दास बने हैं. सत्यराम दास सुवर्ण रेखा परियोजना में काम करते हैं. परीक्षा परिणाम निकलने के बाद प्रभात से बात करने का प्रयास किया गया.
प्रभात दास को अंगरेजी में 82, हिंदी में 48, बीएसटी 87, एकाउंटेंसी 69 और कंप्यूटर में 69 अंक मिले हैं. उसने कहा कि परीक्षा में बेहतर अंक लाने का श्रेय पिता को जाता है. उसे परीक्षा में 355 अंक मिले हैं. वह आगे चल कर सीए बनना चाहता है.
घाटशिला : घाटशिला नक्सली बंदी के प्रथम दिन सोमवार को बंदी का मिला जुला असर रहा. बंदी के दौरान बैंक और डाकघर बंद रहे. दुकानें खुली रहीं. यात्री वाहन कम चले. एनएच पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. पेट्रोल पंप खुले रहे. कहीं से अप्रिय घटना के सूचना नहीं है. बंदी को लेकर पुलिस गस्त लगा रही थी.
धालभूमगढ़ में दिखा असर
नक्सली बंदी का व्यापक असर धालभूमगढ़ क्षेत्र में देखा गया. नरसिंहगढ़, कोकपाड़ा सोनाखून क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं. ग्रॉवल खदान, चावल मिल में उत्पादन ठप रहा. बैंक ऑफ इंडिया शाखा धालभूमगढ़ बंद रहा. प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. एनएच 33 पर यात्री वाहन कम चले.
डुमरिया में बंद असरदार
डुमरिया. डुमरिया में नक्सली बंद असरदार रहा. बाजार की सभी दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चलें. प्रखंड कार्यालय, डुमरिया-भागाबांधी बैंक ऑफ इंडिया शाखा, डाक घर, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी बंद रहे. बंदी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में भी नक्सली बंदी असरदार रहा. बाजार की दुकानें बंद रही. सरकारी- गैर सरकारी कार्यालय भी बंद रहे. यात्री वाहन भी नहीं चले.
चाकुलिया में नक्सली बंद असरदार
चाकुलिया. चाकुलिया में सोमवार को नक्सली बंद अरसदार रहा. बाजार की लगभग सभी दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चले. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों कासामना करना पड़ा. यहां के पेट्रोल पंप भी बंद रहे.
बहरागोड़ा में बंद का आंशिक असर
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली बंदी का मिला जुला असर देखा गया. बाजार खुले रहे. विभिन्न बैंकों के मुख्य दरवाजे बंद रहे. अंदर ही अंदर काम हुआ. इधर एनएच पर यात्री वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हुआ. सरकारी कार्यालय खुले रहे.
मुसाबनी : बंद के कारण घरों से नहीं निकले लोग
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में नक्सली बंद का मिला जुला असर देखा गया. यात्री वाहनों के नहीं चलने से यात्री परेशान रहे. बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही. सुरदा क्रॉसिंग, सुरदा, मेढ़िया, महुलबेड़ा, कुईलीसूता, भुल्लूघुटू, पारुलिया में भी अधिकांश दुकानें बंद रही. बैंक, डाक घर, प्रखंड कार्यालय में बंदी के कारण लोग काफी कम मात्र में पहुंचे. प्रचंड गर्मी में बंदी के कारण लोग घरों में दुबके रहे.
नक्सली बंदी से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम स्थगित
बहरागोड़ा : नक्सली बंदी के कारण बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा में सोमवार को आयोजित होने वाला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. वहीं चाकुलिया के बड़ामारा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया. विदित हो कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होते हैं और जनता की समस्याओं को सुन कर निदान करते हैं. घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि जमशेदपुर में ग्रामीण विकास मंत्री की बैठक के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया.
सभी प्रखंड के बीडीओ को इस बैठक में भाग लेना था. इधर, नक्सली बंदी के कारण ही सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया.
गालूडीह : बंद रही बस-दुकान
गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र में नक्सली बंद का मिला जुला असर रहा. बस स्टैंड की दुकानें बंद रही. बाजार के अंदर कुछ दुकानें खुली थी. केशरपुर, जोड़सा, हेंदलजुड़ी में भी दुकानें बंद रही. एनएच और बांदवान तक चलने वाली वाहन नहीं चले. इससे यात्री परेशान रहे. बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, महुलिया डाक घर भी बंद रहे. बंद के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें