घाटशिला : घाटशिला के तामुकपाल में एनएच पर उभर आये गड्ढे के कारण 10-11 सितंबर की रात में एनएच जाम शुरू हुआ. वह गुरुवार को 36 घंटे के बाद थोड़ी देर के लिए समाप्त हुआ. इसके बाद दोबारा एनएच पर जाम लग गया.
एक ट्रक के गड्ढे में फंस जाने के कारण 12 सितंबर को 36 घंटे तक एनएच जाम समाप्त हुआ था. एनएच जाम होने के कारण हावड़ा से रांची जाने वाले यात्री बस समेत कई वाहन जाम में फंसे हैं. एनएच जाम होने के कारण बसों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एनएच जाम की सूचना पाकर एसडीओ अमित कुमार और भूमि सुधार उप समाहर्ता शंकर यादव, थाना प्रभारी कुलदीप टोपनो, एएसआइ एचबीएन सिंह तामुकपाल पहुंचे. इससे पूर्व गड्ढे में फंसे हुए ट्रक को जेसीबी लगा कर गड्ढे से निकाला गया. इसके बाद जेसीबी से एनएच के गड्ढे में मिट्टी, ईंट, पत्थर भरे गये, ताकि एनएच वाहनों के चलने लायक बनाया जा सके.जाम हटते ही लंबी दूरी की बसों को पहले पार कराया गया. इसके बाद बारी–बारी से लंबी दूरी की ट्रक, टेलर समेत अन्य वाहनों को जाने दिया गया.ठीक 3.30 बजे दोबारा एनएच जाम हो गया.
पुलिस ने एक को दबोचा
एनएच जाम होने के कारण वाहनों के चालकों से चंदा मांगते पुलिस ने एक युवक को दौड़ा कर धर दबोचा. पुलिस ने उक्त युवक की पिटाई की. पुलिस ने बताया कि उक्त युवक के कारण भी एनएच जाम हो रहा था. वह वाहनों के चालकों से चंदा मांग रहा था, इसलिए उसे दौड़ा कर पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि उस पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.