28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों के विद्युत उपकरण जले

घाटशिला : घाटशिला के काशिदा एलआइसी कॉलोनी में गुरुवार की शाम को विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार 440 वोल्ट के तार से सट जाने से 20 घरों में लगे विद्युत उपकरण जल राख हो गये. लाखों के नुकसान होने की संभावना है. तार के सटने से घरों में लगे विद्युत […]

घाटशिला : घाटशिला के काशिदा एलआइसी कॉलोनी में गुरुवार की शाम को विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार 440 वोल्ट के तार से सट जाने से 20 घरों में लगे विद्युत उपकरण जल राख हो गये. लाखों के नुकसान होने की संभावना है. तार के सटने से घरों में लगे विद्युत मीटर जलने लगे.
कोल्हान निदेशक के घर में लगी आग. इसी कॉलोनी में विद्युत विभाग के कोल्हान निदेशक योगेंद्र पासवान के घर में तार के सटने से आग लग गयी. उनके घर के वायरिंग का तार जल गया.
आग लगने की सूचना पाकर पंसस पंकज कुमार दे, उप मुखिया सत्यजीत कुंडू, वार्ड सदस्य सीमा गिरी पहुंचे. लोगों ने इसकी शिकायत मुखिया से करनी चाही, मगर उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो आजसू के केंद्रीय सदस्य तापस चटर्जी से शिकायत की. घर के जले सामान का मुआवजा विद्युत विभाग से दिलाने की मांग की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनके साथ विद्युत कार्यालय चलें और अपनी समस्याएं रखें. अगर विद्युत विभाग मुआवजा देने में टाल मटोल करता है तो जन आंदोलन होगा. इस मामले में विद्युत विभाग दोषी है.
बिजली के करंट से हाथ झुलसा. आग लगने के बाद कॉलोनी के सुनील महतो घर का स्वीच ऑफ करने गये तो उनका बिजली के झटके से हाथ झुलस गया. उनके हाथ में कई जगहों पर फोड़ा हो गया है.
जिनके घरों के सामान जले
कॉलोनी के जोगेश्वर राव, दिलीप सीट, तृप्ति रानी मंडल, हरि पद बारीक, चरण मानकी, रूबि दास, डीके विश्वास, इंद्रजीत सिंह, के सी लोहार, अजरुन बारीक, अमरेश महतो, भरत पांडेय, उमा गोस्वामी, रंजू कुमारी, मालती लाल कुमारी, सुजीत महतो, पी जगा राव, योगेंद्र प्रसाद, कंचन माला समेत कई लोगों के घर के मीटर, बायरिंग, तार, टीवी, स्लिंग पंखा, फ्रीज जल कर राख हो गये. पंसस और वार्ड मेंबर ने आरोप लगाया कि एलआइसी कॉलोनी में विद्युत विभाग ने बिना संयोजन विच्छेद किये ही खंभा गाड़ने का काम कर रहा था. खंभा गाड़ने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार से 440 वोल्ट का तार सटा और घरों के उपकरण जल गये.
2008 से 11 हजार के तार हटाने की मांग. काशिदा और एलआइसी कॉलोनी के ग्रामीण वर्ष 2008 से ही 11 हजार वोल्ट के तार हटाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार विद्युत कार्यालय का घेराव किया. लेकिन विभाग ने इस दिशा में पहल नहीं की है.
मुआवजा पर होगी वरीय पदाधिकारी से बात. विद्युत विभाग के एसडीओ कुणाल किशोर से दूरभाष पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम विद्युत विभाग नहीं संवेदक कर रहा है. जहां तक मुआवजा की बात है. इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें