छात्राओं ने लिपिक से पूछा उन्हें साइकिल क्यों नहीं
घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को साइकिल लेने नहीं मिलने से आक्रोशित होकर बीडीओ का घर घेर लिया. छात्राओं के साथ अभिभावक भी ब्लॉक गये थे.
छात्राएं 10 मिनट तक बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो के घर में खड़ी रहीं और ग्रिल खटखटाती रहीं. बीडीओ घर से नहीं निकले, तो छात्राएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और प्रखंड कल्याण कार्यालय के लिपिक को घेर कर साइकिल देने की मांग की. लिपिक ने कहा कि बालिका मवि से छात्राओं की सूची प्रधानाध्यापक द्वारा अधूरी भेजी गयी थी.
इसके कारण जिला से इस स्कूल की छात्राओं के लिए साइकिल नहीं भेजी गयी. अपूर्ण सूची होने के कारण इस स्कूल की सूची रद्द कर दी गयी है. छात्राओं के अभिभावकों ने इसकी शिकायत बीइइओ मुरारी शाही से दूरभाष पर की.
बीइइओ ने अभिभावक से दूरभाष पर कहा कि वे जिला की बैठक में जा रहे हैं. इसकी शिकायत जिला कल्याण पदाधिकारी से करेंगे, ताकि बालिका मवि की छात्राओं को भी साइकिल मिले.