गालूडीह : गालूडीह बीआरसी परिसर में 16 अप्रैल से आधार कार्ड बन रहा है. पहले महुलिया पंचायत का बना था, फिर उलदा और अब बड़ाकुर्शी पंचायत का आधार बन रहा है. इस पंचायत का बुधवार को आधार बनाने की अंतिम तिथि समझ कर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सुबह से पुरुष और महिला लाइन में खड़े हो गये. आपा धापी में बवाल मचा. आपसी झपड़ भी हुई. सूचना पाकर गालूडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिसिया हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. सुबह से दोपहर तक यहां पुलिसिया सुरक्षा में आधार कार्ड बन रहा था. बड़ाकुर्शी के मुखिया वासंती प्रसाद सिंह ने कहा कि गलत फहमी के कारण बुधवार को भीड़ उमड़ी. शनिवार तक बड़ाकुर्शी का आधार बनेगा.
फिर एक माह बाद रोटेशन होकर इस पंचायत का नंबर आयेगा. सोमवार से इस केंद्र में जोड़सा का आधार बनना शुरू होगा. इस केंद्र में गालूडीह थाना क्षेत्र के आठ पंचायतों का आधार बन रहा है. पांच-पांच दिनों तक प्रति पंचायत का आधार बनेगा. फिर रोटेशन होता रहेगा.
आधार बनाने आया युवक बेहोश
आधार बनाने आया कुलियाना गांव का एक युवक आनंद गोप धूप और गर्मी से बेहाल होकर बेहोश होकर गिर पड़ा. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. गरमी और धूप से आधार बनाने आये लोग बेहाल हैं.
डुमरिया में आधार बनाने उमड़ी भीड़
डुमरियात्नडुमरिया प्रखंड में आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है. आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण पहुंच रहे हैं. बुधवार को आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीण भी भीड़ उमड़ी. हालांकि इस गरमी और चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.