Advertisement
गालूडीह : विषाक्त मशरूम खाने से पांच लोगों की हालत बिगड़ी
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर (पुरनाडीह) गांव में शुक्रवार को दोपहर के भोजन के साथ विषाक्त मशरूम (छातू) खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गयी. पांचों को उलटी होने लगी और सभी बेहोश हो गये. आनन-फानन में दोपहर में ही पांचों को गालूडीह के निरायम हेल्थ केयर में भरती […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर (पुरनाडीह) गांव में शुक्रवार को दोपहर के भोजन के साथ विषाक्त मशरूम (छातू) खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गयी. पांचों को उलटी होने लगी और सभी बेहोश हो गये.
आनन-फानन में दोपहर में ही पांचों को गालूडीह के निरायम हेल्थ केयर में भरती कराया गया, जहां सभी इलाजरत है. शनिवार शाम तक सभी अस्पताल में ही थे. चिकित्सकों के मुताबिक पांचों की हालत अब खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार दशरथ हांसदा के घर के पिछवाड़े बाड़ी में मशरूम हुआ था. उसे तोड़ कर शुक्रवार को बनाया गया था. दोपहर के भोजन के साथ परिवार के जिन सदस्यों ने मशरूम खाया उसकी हालत बिगड़ गयी. विषाक्त मशरूप खाने वालों में दशरथ हांसदा के दो पुत्र राम हांसदा और लक्ष्मण हांसदा एवं तीन पुत्र वधु सुकुरमनी हांसदा, बारी हांसदा और दुर्गावती हासदा शामिल है. दुर्गावर्ती हांसदा ने बताया कि हम पांचों लोग दोपहर के भोजन के साथ मशरूम खाया था.
इसके बाद हालत बिगड़ गयी. बेहोशी छा गयी, हम गिर गये. इसके बाद होश अस्पताल पहुंचने पर आया. इस घटना से दशरथ हांसदा के परिजन कल से परेशान हैं. हालांकि अब पांचों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement