19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्ष से बैठक न होना दुर्भाग्यपूर्ण

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया हाई स्कूल में मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति से जुड़े एक भी सदस्य उपस्थित नहीं थे. इससे विधायक नाराज हुए और कहा कि कितने दिनों बाद समिति की बैठक हो रही है. जबाव मिला वर्ष 07 […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया हाई स्कूल में मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति से जुड़े एक भी सदस्य उपस्थित नहीं थे. इससे विधायक नाराज हुए और कहा कि कितने दिनों बाद समिति की बैठक हो रही है.

जबाव मिला वर्ष 07 के बाद से समिति की बैठक नहीं हुई थी. आज छह साल बाद पहली बैठक हो रही है. विधायक ने कहा कि छह साल बाद प्रबंध समिति की बैठक होना दुर्भाग्यजनक है. विधायक ने बीइइओ मुरारी शाही स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश्वर शर्मा को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर प्रबंध समिति का पुनर्गठन करें और अभिभावकों की बैठक बुलायें.

साथ ही समिति में पदेन अध्यक्ष होते हैं क्षेत्र के विधायक, उपाध्यक्ष होते हैं एसडीओ और सदस्य में बीडीओ, बीइइओ, शिक्षा प्रेमी, शिक्षक, दो छात्र और अभिभावकों को शामिल किया जाता है. नियम को ध्यान में रखकर जल्द समिति गठित करें.

पारित हुए कई प्रस्ताव

बैठक में प्रबंध समिति का पुनर्गठन करने, विषय वार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, भाषाई शिक्षकों की नियुक्ति करने, शिक्षकों के रिक्त पदों में सूची बनाने, बिजली विपत्र के संबंध में, एसटी, एससी पिछड़े वर्ग के छात्रों के संबंध में, पुराने हो चुके वृक्षों की कटाई कर पौधारोपण करने के संबंध में, स्कूल की चाहरदीवारी निर्माण करने, कक्षाओं में पंखा लगाने आदि के प्रस्ताव पारित.

विद्यालय कोष में 4.35 लाख

बैठक में एचएम ने कहा कि विद्यालय विकास कोष में वर्तमान में चार लाख 35 हजार 764 रुपये जमा है. विधायक ने कहा जमा पैसे का क्या आचार लगायेंगे. जमा पैसे से समिति की बैठक बुला कर प्रस्ताव पारित करा कर विकास में खर्च करें. निर्णय लिया गया इस पैसे से 22 पंखे और टूटी खड़कियां बनवायी जायेगी.

बैठक में बीइइओ मुरारी शाही, शिक्षक उमेश्वर शर्मा, मिनी हेरेंज, रतन महतो, ज्योति कुमारी, काजल डॉन, निर्मल चक्रवर्ती, सिप्पू शर्मा, राजाराम महतो, देवलाल महतो, बबलू आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व स्कूली छात्रछात्राओं ने विधायक का परंपारगत तरीके से स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें