Advertisement
ग्रामीणों ने कोवाली थानेदार को बनाया बंधक
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के माको गांव के ग्रामीणों ने यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार शाम से देर रात तक कोवाली थाना प्रभारी जीतेंद्र राम को बंधक बनाये रखा. बाद में सरायकेला एसपी से वार्ता के बाद देर रात करीब 12 बजे थानेदार को ग्रामीणों ने छोड़ […]
पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के माको गांव के ग्रामीणों ने यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार शाम से देर रात तक कोवाली थाना प्रभारी जीतेंद्र राम को बंधक बनाये रखा.
बाद में सरायकेला एसपी से वार्ता के बाद देर रात करीब 12 बजे थानेदार को ग्रामीणों ने छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को पिता हिरासत में ले लिया है,जबकि आरोपी फरार है. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पीड़ित युवती एवं महिला समिति के बारी मुमरू भी मौजूद थीं. युवती आदित्यपुर की रहनेवाली है.
पीड़िता ने बताया कि माको गांव के युवक प्रवीण मुमरू से उसका प्रेम संबंध 2004 से था. प्रवीण पोलिटेक्निक करने के लिए आदित्यपुर में घर लेकर रहता था. इस बीच उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. प्रवीण हमेशा उसे शादी का झांसा देता रहा. इधर 20 अप्रैल को उसकी शादी तय हो गयी, लेकिन उसने उसे कुछ नहीं बताया. जब गांववालों से उसे जानकारी मिली, तो उसने इसकी शिकायत कोवाली थाना में करने के लिए पहुंची, लेकिन मामला आदित्यपुर का बता कर मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उसने 17 अप्रैल को आरआइटी थाना में मामला दर्ज कराया. इसी बीच सोमवार 20 अप्रैल को लड़के की शादी हो गयी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को महिला समिति को दी.
इस मामले में मंगलवार को जब पीड़िता, महिला समिति के साथ कोवाली पुलिस भी पीड़िता के पक्ष में आ कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे और पुलिस जीप को घेर कर बैठ गये. ग्रामीण आरोपी पर कार्रवाई एवं पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इधर कोवाली थाना प्रभारी जीतेंद्र राम ने कहा कि मामला आरआइटी थाना में दर्ज हुआ है, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement