Advertisement
हाइवा की चपेट में आया युवक
पिता के साथ आदित्यपुर से अपने घर बैलडीह लौट रहा था षष्टीधर मिर्जाडीह पुलिया के पास मोड़ में हुई दुर्घटना हाइवा चालक वाहन छोड़ कर फरार गंभीर अवस्था में युवक एमजीएम में भरती पटमदा : ड़ाम के मिर्जाडीह पुलिया स्थित मोड़ में मंगलवार को बालू लोड हाइवा के धक्के से बाइक चालक षष्ठीपदो दास गंभीर […]
पिता के साथ आदित्यपुर से अपने घर बैलडीह लौट रहा था षष्टीधर
मिर्जाडीह पुलिया के पास मोड़ में हुई दुर्घटना
हाइवा चालक वाहन छोड़ कर फरार
गंभीर अवस्था में युवक एमजीएम में भरती
पटमदा : ड़ाम के मिर्जाडीह पुलिया स्थित मोड़ में मंगलवार को बालू लोड हाइवा के धक्के से बाइक चालक षष्ठीपदो दास गंभीर रूप से घायल हो गया. हाइवा का चक्का उसके बायें हाथ पर चढ़ गया और 25 फिट तक घसीटते हुए ले गया. घटना के बाद ड्राइवर हाइवा संख्या जेएच10जी-7763 छोड़ कर भाग निकला.
षष्ठीपदो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं इस घटना में बाइक संख्या जेएच05-3780 के पिछली सीट पर बैठे षष्ठीपदो के पिता जनार्दन दास बाल-बाल बच गये. सड़क पर गिरने से उन्हें मामूली चोट आयी है. घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है. पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है.
घायल षष्ठीपदो के पिता जनार्दन दास ने बताया कि वह बेटे के साथ बाइक से आदित्यपुर विकास भवन गये थे. वहां से काम पूरा होने के बाद अपने घर बोड़ाम के बेलडीह गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मिर्जाडीह मोड़ के पास हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
दिन में हाइवा चलना बंद नहीं हुआ तो आंदोलन : शंभु
झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शंभु दास ने कहा कि हाइवा से क्षेत्र में आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए व इसके सुधार के लिए मुख्य सड़क पर दिन के वक्त हाइवा का परिचालन पर रोक नहीं लगाया गया, तो स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement