28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि प्रभावितों ने अंचल कर्मचारी को घेरा

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित बिरहीगोड़ा गांव में गुरुवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित उग्र ग्रामीणों ने सव्रे करने पहुंचे घाटशिला के अंचल कर्मी लखी कांत सिंह को घेर लिया. इस गांव के ग्रामीण प्रभावितों के लिए किये जा रहे सव्रे में नाम छूट जाने से नाराज थे. ग्रामीणों […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित बिरहीगोड़ा गांव में गुरुवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित उग्र ग्रामीणों ने सव्रे करने पहुंचे घाटशिला के अंचल कर्मी लखी कांत सिंह को घेर लिया. इस गांव के ग्रामीण प्रभावितों के लिए किये जा रहे सव्रे में नाम छूट जाने से नाराज थे.
ग्रामीणों का कहना था कि अंचल कर्मी ने इस गांव के सिर्फ दो लोग किरीटी भकत और लखीपद भकत का ही नाम प्रभावितों की सूची में शामिल किया है. जबकि इस गांव के दो दर्जन से अधिक घर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए अंचल कर्मी ने दोबारा सव्रे करने की बात कहते हुए गुरुवार से फिर इस गांव में नये सिरे से सव्रे शुरू किया गया. तब जाकर प्रभावित शांत हुए.
इस गांव में बड़ाकुर्शी पंचायत के पंसस निवेदिता भकत का भी घर है. पंसस भी प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़ी थी. कहा कि जिनका नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए. मुखिया बांसती प्रसाद सिंह ने कहा कि अंचल से सव्रे करने वालों को आदेश दिया गया कि क्षतिग्रस्त घर के साथ सव्रे करने वाले की भी तसवीर होनी चाहिए. ताकि यह साबित हो सके कि ग्रास रूट में सव्रे हुआ है.
जानकारी हो कि पिछले दिनों आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से बड़ाकुर्शी पंचायत के कई गांवों में भारी तबाही मची थी. अनेक घर क्षतिग्रस्त हो गये थे. कई एकड़ में लगी सब्जी की खेती बरबाद हो गयी थी. इसके बाद से सव्रे का कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें