28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह में 1.50 करोड़ से बनेगा कस्तूरबा छात्रवास

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में 1 करोड़ 50 लाख की लागत से कस्तूरबा स्कूल का नया छात्रवास भवन बनेगा. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. कार्य के संवेदक हैं आरके सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी रांची. ठेका कंपनी के सुपरवाइजर श्रीनिवास समेत कई लोगों ने गुरुवार को कार्य स्थल पर ले-आउट […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में 1 करोड़ 50 लाख की लागत से कस्तूरबा स्कूल का नया छात्रवास भवन बनेगा. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. कार्य के संवेदक हैं आरके सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी रांची.
ठेका कंपनी के सुपरवाइजर श्रीनिवास समेत कई लोगों ने गुरुवार को कार्य स्थल पर ले-आउट का कार्य पूरा किया. कहा गया कि जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. इस छात्रवास के बन जाने से कस्तूरबा की छात्रओं को सहूलियत मिलेगी. अभी जहां स्कूल सह छात्रवास है, वहां कमरों का घोर अभाव है. छात्रएं जमीन पर सोती हैं. हालांकि दूसरी ओर छात्रवास निर्माण का बराज मवि प्रबंधन समिति ने विरोध जताया है.
प्रबंधन समिति का कहना है कि जहां कस्तूरबा का नया छात्रवास बन रहा है, उक्त जमीन बराज मवि की है. प्रबंधन समिति की इजाजत लिए बिना कार्य शुरू किया गया तो काम बंद करा देंगे. ठेका कंपनी के सुपरवाइजर ने कहा कि शिक्षा विभाग ने यहां जमीन मुहैया करायी है. पहले से यहां कस्तूरबा स्कूल संचालित है. हमें जहां जमीन दी गयी और निर्माण कार्य करने का आदेश दिया गया है, वहां ही छात्रवास बनायेंगे.
वार्डेन गायब, व्यवस्था चरमरायी
कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन लीपिका साव गायब हैं. विभाग से पूछने पर कहा गया कि वे मेडिकल छुट्टी पर हैं. वार्डेन के नहीं रहने से स्कूल की व्यवस्था चरमरा गयी है. स्कूल को 8.80 का कोष मिला है.
परंतु वार्डेन के नहीं रहने से पार्ट टाइम शिक्षकों, खाद्यान्न आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान दो माह से रुका है. आपूर्तिकर्ता सोनू अग्रवाल ने बताया कि 11 लाख बकाया है.
बकाया भुगतान के बिना ही फिर टेंडर निकाल दिया गया. अभी तक नया सत्र शुरू नहीं हुआ, न ही नामांकन हो पाया है. पार्ट टाइम शिक्षकों की बहाली भी नहीं हो पायी है. कक्षाएं ठप हैं. इस स्कूल में अभी 180 छात्रएं हैं. वार्डेन को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. बीइइओ मुरारी शाही से जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि वार्डेन लंबी छुट्टी पर हैं. इसकी रिपोर्ट जिला को भेजी है. जल्द समस्या का समाधान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें