Advertisement
घाटशिला में 20, 500 लोगों का बनेगा राशन कार्ड
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड स्थित लोहिया भवन में गुरुवार से खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के सव्रे का काम शुरू किया. लोगों का बनने वाला राशन कार्ड आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ई-मेल एडरेश, मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक होगा. वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना के मुताबिक राशन कार्ड […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड स्थित लोहिया भवन में गुरुवार से खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के सव्रे का काम शुरू किया. लोगों का बनने वाला राशन कार्ड आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ई-मेल एडरेश, मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक होगा. वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना के मुताबिक राशन कार्ड बनेगा.
कई बूथों संख्या 57 से आये बीएलओ सिमंतो कुमार धावड़िया, 56 के राकेश कुमार सिंह, 65 के शेख अब्दुल सामद, 64 के महादेव कुमार सीट, 63 के मो असलम, 62 की रोमा पंडा, 58 के भवतेश दे, 68 के काजल मुखर्जी और बूथ संख्या 67 के बीएलओ को 2011 की सव्रे सूची सौंपी गयी है.
इन बूथों के बीएलओ ने आरोप लगाया कि उक्त सूची में गड़बड़ी है. सूची के मुताबिक लोग नहीं मिल रहे हैं. पंचायत सेवक अनिरुद्ध राणा और संजय दंडपात ने कहा कि भूल वश बूथों की सूची में गड़बड़ी हुई है.
सभी सूची की मिलाना की जायेगी. एमओ संतोष कुमार ने बताया कि खाद सुरक्षा के तहत राशन कार्ड 2011 की जनगणना के मुताबिक बनाना है. उन्होंने कहा कि उस समय सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना हुआ था. करीब 20 हजार 500 लोगों के कार्ड बनाने हैं. कार्ड बनाने के लिए आवेदक आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, ई-मेल एडरेश और बैंक पास बुक की फोटो कॉपी देंगे, ताकि आवेदन के कॉलम में अंकित किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement