22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरदा शॉफ्ट थ्री किया जाम

मुसाबनी : बकाये वेतन देने की मांग तथा खदान से पानी निकासी दूसरे ठेकेदार से कराने के विरोध में मजदूरों ने गुरुवार को सुरदा शॉफ्ट थ्री को जाम किया. गुरुवार सुबह छह बजे मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में मजदूर शॉफ्ट थ्री में जमा हुए. श्री हुसैन ने कहा कि […]

मुसाबनी : बकाये वेतन देने की मांग तथा खदान से पानी निकासी दूसरे ठेकेदार से कराने के विरोध में मजदूरों ने गुरुवार को सुरदा शॉफ्ट थ्री को जाम किया. गुरुवार सुबह छह बजे मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में मजदूर शॉफ्ट थ्री में जमा हुए.
श्री हुसैन ने कहा कि एचसीएल प्रबंधन मजदूरों का चार माह का बकाया भुगतान करें और पूर्व के समझौते के अनुसार 250 मजदूरों को रोटेशन के आधार पर काम कराये. शॉफ्ट थ्री जाम की खबर पाकर डीएसपी वचन देव कुजूर, सीओ विशाल दीप खालखो, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, एजीएम प्रोजेक्ट डीके श्रीवास्तव पहुंचे और मजदूरों के साथ बात की.
मजदूरों ने कहा कि कंपनी पहले उनके बकाये का भुगतान करे. श्री हुसैन ने कहा कि बाहरी ठेकेदार को खदान से पानी निकासी करने नहीं देंगे. हम पानी निकासी रोकना नहीं चाहते, बल्कि प्रबंधन द्वारा बाहरी ठेकेदार से पानी निकासी करवाने का विरोध कर रहे हैं. डीके श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी मुख्यालय के आदेश से ऐसा किया जा रहा है.
सीओ की पहल पर मुद्दे पर जल्द वार्ता करने की बात डीके श्रीवास्तव ने कही. यूनियन नेताओं ने काह कि जब तक इस मुद्दे पर वार्ता नहीं होती, तब तक बाहरी ठेकेदार से पानी निकासी नहीं होगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे जाम हटा. मौके पर मान्यता प्राप्त यूनियन के शिबू गुरूंग, पीटर दास, एसके सिंगली, रामयज्ञ शर्मा, पीके दास, गौरांग भकत, जल्लालुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें