Advertisement
अतिक्रमण हटाने का विरोध
घाटशिला : घाटशिला अंचल के कुतलूडीह में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर झोपड़ी बना कर रहे लोगों की झोपड़ी तोड़ने गये सीओ सत्यवीर रजक और पुलिस बल को बुधवार को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां की महिलाओं ने हाथों में लाठी और डंडा लेकर सीओ और पुलिस बल का विरोध किया. सीओ […]
घाटशिला : घाटशिला अंचल के कुतलूडीह में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर झोपड़ी बना कर रहे लोगों की झोपड़ी तोड़ने गये सीओ सत्यवीर रजक और पुलिस बल को बुधवार को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
यहां की महिलाओं ने हाथों में लाठी और डंडा लेकर सीओ और पुलिस बल का विरोध किया. सीओ ने महिलाओं को उग्र देखते हुए उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी. सीओ ने माझी परगना महाल के सुखलाल मुमरू को सुझाव दिया कि न्यायालय के आदेश के मुताबिक वे सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने आये हैं.
उन्होंने कहा कि एनएच 33 से पांच किलोमीटर की दूरी पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं करना है, क्योंकि उक्त भूमि पर सरकारी आवास बनेगा. इस भूमि पर झोपड़ी बना कर रहे सुखलाल मुमरू और रूपलाल मुमरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर झोपड़ी हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत देने की मांग की है. सीओ ने कहा कि यह भूमि सरकारी है.
महाल के सचिव सुखलाल मुमरू ने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर भवन बनाने का बनता है, तो पहले ग्राम सभा से अनुमति ली जाये. सीओ और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में झोपड़ी हटा लें, इसके बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement