Advertisement
बहरागोड़ा में वाणिज्य कर का चेकनाका खुला
वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त रामदेव प्रसाद सिंह ने किया उदघाटन वन विभाग विश्रमागार के पास बना चेकनाका बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटबेड़ा मौजा में वन विश्रमागार के पास एनएच 33 के किनारे वाणिज्य कर विभाग के अस्थायी चेकनाका का उदघाटन बुधवार को वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त रामदेव प्रसाद सिंह ने नारियल फोड़ और […]
वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त रामदेव प्रसाद सिंह ने किया उदघाटन
वन विभाग विश्रमागार के पास बना चेकनाका
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटबेड़ा मौजा में वन विश्रमागार के पास एनएच 33 के किनारे वाणिज्य कर विभाग के अस्थायी चेकनाका का उदघाटन बुधवार को वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त रामदेव प्रसाद सिंह ने नारियल फोड़ और फीता काट कर किया. माल वाहक वाहनों से कर की वसूली भी शुरू हो गयी. वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में बतौर प्रभारी आरके राजीव बहरागोड़ा का कार्य देखेंगे.
इस अवसर पर विभाग के अवधेश कुमार मेहरा, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, सीओ जयवंती देवगम, वनपाल दिग्विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश प्रसाद, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, सीटीओ अरुण एक्का, राज कुमार मुंडा, सत्येंद्र सिंह, आदित्य प्रधान, असित मिश्र, सुमन मंडल, शंकर हलदार, चंडी साव, बाप्तु साव, गौरी शंकर महतो, खितीश मुंडा, मदन मन्ना, अनंत महंती समेत अन्य उपस्थित थे.
विदित हो कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा झरिया मोड़ के समीप एनएच 33 के किनारे चेक पोस्ट की स्वीकृति दी गयी है. सरकार द्वारा राशि का भी आबंटन कर दिया गया है. निर्माण कार्य में विलंब को देखते हुए वन विश्रमागार के समीप अस्थायी रूप से चेकनाका का निर्माण किया गया. विभाग द्वारा ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से आने वाले मालवाहक वाहनों से राजस्व वसूली की जायेगी. श्री राजीव ने बताया कि दूसरे राज्य के वाहनों के कागजातों की जांच की जायेगी. इसके लिए सगम 504 जी और 504 बी रोड परमिट की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement