27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र ग्रामीणों ने निर्माण कार्य ठप कराया

धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुढ़काटी, रिरूआ, मुढ़ाठाकरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत बन रही नेकड़ाशोली-मुढ़ाकाटी टू सड़क का निर्माण कार्य में निमA गुणवत्ता के विरोध में ठप कराया. पंचायत के मुखिया मार्शल हांसदा, गणोश मार्डी, मसांग मुमरू, राधु हांसदा, सुबोध मार्डी, विकास मुमरू, साइबु […]

धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुढ़काटी, रिरूआ, मुढ़ाठाकरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत बन रही नेकड़ाशोली-मुढ़ाकाटी टू सड़क का निर्माण कार्य में निमA गुणवत्ता के विरोध में ठप कराया.
पंचायत के मुखिया मार्शल हांसदा, गणोश मार्डी, मसांग मुमरू, राधु हांसदा, सुबोध मार्डी, विकास मुमरू, साइबु हांसदा, कारिया हेंब्रम, हंबाई हांसदा, विश्वनाथ हेंब्रम, सुकदा मार्डी, आनंद हेंब्रम, डॉक्टर सोरेन, सकाल हांसदा, दुखु सोरेन, दासमत हांसदा, मंगल किस्कू ने बताया कि सड़क के बेस बनाते समय सड़क को संकरीली बनायी गयी. सड़क कहीं भी 16 फीट से अधिक चौड़ाई वाली नहीं बनायी गयी है. सड़क निर्माण में घटिया पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है.
सड़क पर रोलर दिखावे के लिए चलाया गया. इसके कारण सड़क का बेस लेबल समतल के बजाय उबड़- खाबड़ है और उसी पर कालीकरण की जा रही है. कालीकरण में हॉट प्लांट के मसाले के बदले चूल्हे में लकड़ी डाल कर जलाया जा रहा और इसी से मसाला तैयार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मांग की कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता बरती जाये.
विभागीय अभियंता को गुणवत्ता की जांच करते ग्रामीणों ने नहीं देखा है. लगाये गये बोर्ड में सड़क निर्माण का ठेका श्री साई इंटर प्राइजेज है. सड़क की अनुमानित लागत 33 लाख से अधिक है. सड़क की लंबाई 1.2 किमी है. पांच वर्ष तक सामान्य अनुक्षरण तीन लाख से अधिक है. बोर्ड में कार्य प्रारंभ और पूर्ण होने की तिथि अंकित नहीं है. एनपीसीसी से सड़क निर्माण करायी जा रही है. सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें