Advertisement
कासपानी : खाल से पानी पीने को विवश
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित कासपानी गांव में जल संकट गहरा गया है. यहां के ग्रामीणों की प्यास खाल के पानी से बूझ रही है. गांव के पास ही खेत में एक खाल बना है, जहां से गांव की महिलाएं पीने का पानी लेती है, तब जाकर प्यास मिटती है. सोमवार दोपहर […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित कासपानी गांव में जल संकट गहरा गया है. यहां के ग्रामीणों की प्यास खाल के पानी से बूझ रही है. गांव के पास ही खेत में एक खाल बना है, जहां से गांव की महिलाएं पीने का पानी लेती है, तब जाकर प्यास मिटती है. सोमवार दोपहर में गांव की शुरूवाली टुडू खाल से पानी निकाल रही थी. पूछने पर कहा कि गांव में दो चापाकल है, पर दोनों खराब है. एक कुआं भी है.
वह भी सूख चुका है. गरमी में पीने के पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. खाल है, तो प्यास बूझ रही है. महिला ने बताया कि इस खाल में सालों भर पानी रहता है. इसी खाल से पानी का पानी पूरा गांव लेता है. इस खाल को अगर सरकारी योजना से बेहतर तरीके से मरम्मत कर दिया जाये, तो अच्छा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement