Advertisement
केशरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र एक बजे बंद मिला
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर (गुड़ाझोर) में स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है. सोमवार को दोपहर एक बजे बाघुड़िया पंचायत समिति सदस्य सुनाराम सोरेन इस अस्पताल में पहुंचे तो अस्पताल बंद था. अस्पताल गेट पर ताला लटक रहा था. पंसस ने बताया कि इस अस्पताल में एक एएनएम बेला सरकार […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर (गुड़ाझोर) में स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है. सोमवार को दोपहर एक बजे बाघुड़िया पंचायत समिति सदस्य सुनाराम सोरेन इस अस्पताल में पहुंचे तो अस्पताल बंद था. अस्पताल गेट पर ताला लटक रहा था. पंसस ने बताया कि इस अस्पताल में एक एएनएम बेला सरकार पदस्थापित है. वह नहीं थीं. कई ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
बंद पाकर बिना इलाज के ही लौट गये. ग्रामीणों ने बताया कि यहां एएनएम ही जांच कर दवाइयां देती है. अभी कई माह से इस केंद्र में कोई दवाइयां भी नहीं है. परची लिख कर दे दिया जाता है. इस केंद्र में गर्भवतियों का प्रसव भी बिना डॉक्टर के ही एएनएम कराती है. अस्पताल झाड़ियों से भर गया है. चारों और गंदगी का अंबार है.
पंसस ने कहा कि कई बार घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी डॉ रामचंद्र सोरेन से इस अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की गयी, परंतु कोई पहल नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement