21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंपस का निर्माण बंद कराया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पारूलिया पंचायत के पाथराघाट गांव में बन रहे लैंपस भवन का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया. वैसे तो निर्माण के लिए स्थल की स्वीकृति अंचल द्वारा दी गयी है. सरकारी भूखंड पर ही निर्माण के लिए नींव खोदने का कार्य प्रारंभ किया गया था. इसके विरोध […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पारूलिया पंचायत के पाथराघाट गांव में बन रहे लैंपस भवन का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया. वैसे तो निर्माण के लिए स्थल की स्वीकृति अंचल द्वारा दी गयी है. सरकारी भूखंड पर ही निर्माण के लिए नींव खोदने का कार्य प्रारंभ किया गया था. इसके विरोध ग्रामीणों ने किया.
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत मंडप के समीप जब सरकारी जगह है, तो अन्य जगह लैंपस भवन बनाना समझ से परे है. पंचायत मंडप जन सरोकार की जगह है. यहां जनप्रतिनिधियों के साथ कर्मचारी भी बैठते हैं. पंचायत मंडप के समीप लैंपस भवन बनने से किसानों को काफी सुविधा होगी और भविष्य में प्रखंड भवन के निर्माण के लिए जगह भी बची रहेगी. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की है.
ग्रामीणों ने कहा कि लैंपस निर्माण के पूर्व किसी भी पंचायत प्रतिनिधि से निर्माण करने वालों ने सलाह नहीं ली. मौके पर पंसस संध्या रानी मंडल, वार्ड सदस्य उत्तम दत्त, सुकरा मुंडा, ग्राम प्रधान लखींद्र मुंडा, अमीत पाल, रिक्ता माइती, गंगा मुंडा, प्रभात महापात्र, रघुनाथ दास समेत अन्य शामिल थे. इस संबंध में लैंपस के सचिव वासुदेव घोष ने कहा कि उक्त जगह की स्वीकृति सीओ ने दी है. जिला द्वारा निर्माण कार्य करने की स्वीकृति मिली है.
इस संबंध में सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी से सूचना मिली है. फिलहाल निर्माण कार्य बंद रखने को कहा गया है. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोई भी विकास कार्य जनहित के लिए होता है, इसलिए जन भावना के अनुरूप ही लैंपस भवन बने. अगर पंचायत के लोग उक्त जगह पर लैंपस निर्माण से संतुष्ट नहीं है, तो प्रशासन आम सभा के माध्यम से स्थल का चयन करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें