कभी भी धवस्त हो सकता है जजर्र हो चुका घाटशिला अनुमंडल कार्यालय
घाटशिला : राजा धवलदेव का राज दरबार, जिसमें घाटशिला का अनुमंडल कार्यालय चलता है, कभी भी ध्वस्त हो सकता है. पिछले दिनों हुई वर्षा से कार्यालय से पानी टपक रहा था. कार्यालय की छत पानी सिपेज करने से जजर्र हो गयी है.
25-26 अगस्त की रात तो घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रज शंकर प्रसाद सिन्हा के कार्यालय की छत का प्लास्टर टूट कर कार्यालय में गिर गया. इससे कार्यालय में रखी कुर्सी, टेबुल टूट गयी और सिलिंग पंखा क्षतिग्रस्त हो गया. अगर यह हादसा कार्यालय ऑवर में होता, तो जान–माल के नुकसान की पूरी संभावना थी.
स्थिति देख कांप गये मजिस्ट्रेट
सोमवार की सुबह में जब कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय की स्थिति देख कर कांप गये. कार्यालय की छत से बड़ा प्लास्टर गिरने से कुर्सी टूट गयी है और टेबुल भी फट गया है.