Advertisement
ग्रामीणों ने थाना घेरा, इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक युवती की शादी में धमकी भरा पत्र देकर व्यवधान डालने वाले कथित प्रेमी को बचाने के मामले में कई गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर और एसआइ के साथ धक्का मुक्की की. एसडीपीओ ने थाना पहुंचकर ग्रामीणों […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक युवती की शादी में धमकी भरा पत्र देकर व्यवधान डालने वाले कथित प्रेमी को बचाने के मामले में कई गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर और एसआइ के साथ धक्का मुक्की की.
एसडीपीओ ने थाना पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने फैसला शनिवार तक के लिए टाल दिया. ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने एसडीपीओ से कहा कि शनिवार को ग्राम सभा में इस मामले में आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.
सुबह से ही थाना में जुट गये थे ग्रामीण. सुबह साढ़े नौ बजे से ही रघुनाथपुर, बड़ाजुड़ी, खरस्वती समेत कई गांवों के ग्रामीण थाना में जुट गये थे. जैसे ही एक मोटर साइकिल पर रघुनाथपुर के मनोज सेन और उसके पिता अनिल सेन थाना पहुंचे. ग्रामीण आक्रोशित हो गये और दोनों की पिटाई कर दी. पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की. पुलिस ने अनिल सेन और उसके पिता मनोज सेन को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया.
गुरूवार को हुई थी ग्राम सभा. युवती की शादी में व्यवधान डालने को लेकर गुरूवार को रघुनाथपुर में ग्राम प्रधान गौर कृष्ण हरि पाल की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई थी. ग्राम सभा में कथित प्रेमी के पिता अनिल सेन मौजूद थे. ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि युवक को ग्राम सभा में लाया जाये. वे अपने पुत्र को लाने के लिए ग्राम सभा से चले गये. मगर दोबारा पुत्र को लेकर नहीं आये और पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस ने विभीषण पाल को दूरभाष पर कहा कि युवक की पिटाई नहीं की जाये और मामले को तूल नहीं दिया जाये.
इंस्पेक्टर की भी बात ग्रामीणों ने नहीं सुनी. शादी का मामला शुक्रवार को थाना पहुंचते ही पुलिस सतर्क हो गयी. इंस्पेक्टर प्रेमनाथ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मगर ग्रामीणों ने उनकी भी बात नहीं सुनी और पुलिस से उलझ गये. इसके बाद थाना में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विधवा की पुत्री की शादी में पुलिस हर संभव मदद करेगी. शादी में किसी तरह का व्यवधान नहीं डाला जायेगा. ग्रामीणों ने एसडीपीओ से कहा कि ग्राम सभा में शनिवार को इस मामले में आवश्यक निर्णय लिया जायेगा. थाना से ग्रामीण वापस चले गये. मौके पर राज किशोर सिंह, पंसस छाया रानी साव, विभूषण पाल, ललीत कृष्ण भकत, विश्वनाथ गोराई समेत विभिन्न गांवों के पुरूष और महिलाएं थाना में उपस्थित थे.
युवक से इंस्पेक्टर ने की पूछताछ. इस मामले के आरोपी मनोज सेन से इंस्पेक्टर प्रेमनाथ ने पूछताछ की. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह इस मामले का आरोपी नहीं है. इस मामले में पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है. मगर इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है. उसने युवती को धमकी भरा पत्र नहीं लिखा है. मामला ग्राम सभा में सुलझ जाता: ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा में गुरूवार को ही मामले का समाधान हो जाता. मगर अनिल सेन ने अपने पुत्र मनोज सेन को प्रस्तुत नहीं किया. वे पुत्र को ग्राम सभा में ले आने की बात कह कर गये. मगर दोबारा पुत्र के साथ ग्राम सभा में नहीं आये. इसके कारण मामले के समाधान के लिए ग्रामीण थाना पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement