नरवा : सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग के नरवा बाउंड्रीवाल के समीप झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी गयी है. शव को जादूगोड़ा पुलिस द्वारा अंत्यपरीक्षण के लिए जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया है.
घटनास्थल पर महिला का शव अर्ध नगA स्थिति में था. मुंह से जीभ निकली हुई एवं सीने पर भी घाव के निशान थे. बायें हाथ की कलाई में घड़ी पहनने का दाग है, लेकिन घटनास्थल से घड़ी नहीं मिली है. महिला ट्रैक शूट और सादे रंग का इनर पहने हुए थी.
बताया जा रहा है कि कि घटनास्थल के समीप मुख्य सड़क के किनारे एक-दो दिन पूर्व लाल रंग की बोलेरो या कार करीब एक से डेढ़ घंटे तक खड़ी थी. सोमवार की सुबह शौच के लिए गये किसी व्यक्ति ने शव को देखा. इसके बाद जादूगोड़ा पुलिस को सूचना दी गयी.