पोलपोला खाल पर किया गया था निर्माण कार्य
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत में डुमरिया के पास पोलपोला खाल पर 64 लाख की लागत से निर्मित चेकडैम के गार्डवाल ध्वस्त हो गये हैं. इससे खाल की धारा बदल गयी है और खेत की मिट्टी का कटाव तेजी हो रहा है. इससे किसानों में भारी रोष है.
पंचायत समिति के सदस्य माताल मांडी ने कहा कि अगर अगर इसकी मरम्मत नहीं की गयी को किसान सड़कों पर उतरेंगे. श्री मांडी ने बताया कि इस चेकडैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग के तहत त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा इस साल किया गया था. निर्माण कार्य काफी घटिया स्तर का किया गया था.
नतीजतन चेकडैम के दोनों गार्डवाल ध्वस्त हो गये और खाल की धारा बदल गयी. पानी की धार से खेत की मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है.