21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलावर के लिए सीढ़ी बनी वरदान

चाकुलिया : माचाडीहा के पास शिवम कंट्रक्शन के कैंप पर तीन लोगों को जख्मी करने वाले हमलावर को कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंजनी ने दिलेरी दिखाते हुए धर दबोचा, मगर उनके जख्मी होने के कारण हमलावर उनकी पकड़ से भाग निकला. भागने के दौरान हमलावर पास स्थित गहरे केनाल में गिर पड़ा कैनाल में पाये […]

चाकुलिया : माचाडीहा के पास शिवम कंट्रक्शन के कैंप पर तीन लोगों को जख्मी करने वाले हमलावर को कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंजनी ने दिलेरी दिखाते हुए धर दबोचा, मगर उनके जख्मी होने के कारण हमलावर उनकी पकड़ से भाग निकला. भागने के दौरान हमलावर पास स्थित गहरे केनाल में गिर पड़ा
कैनाल में पाये गये खून के धब्बों से माना जा रहा है कि हमलावर गिरने के कारण जख्मी हुआ. बावजूद अपनी पिस्तौल छोड़ कर वह भाग निकला. केनाल से निकलना आसान नहीं था, परंतु केनाल में उतरने के लिए बनायी गयी सीढ़ी हमलावर के लिए वरदान साबित हुई. सीढ़ी के कारण ही हमलावर जख्मी होने के बावजूद भी केनाल से निकलने में सफल रहा.
ट्रैक्टर खोलेगा हमला का राज, एक हिरासत में
चाकुलिया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के माचाडीहा के पास सुवर्णरेखा परियोजना में केनाल का निर्माण करने वाली ठेका कंपनी शिवम कंट्रक्शन के कैंप पर हमले का राज ट्रैक्टर खोल सकता है. पुलिस ट्रैक्टर का सुराग जुटाने में जुट गयी है. खबर है कि पुलिस ने एक ट्रैक्टर के मालिक को हिरासत में लिया है, परंतु पुलिस इस मसले पर कुछ बोल नहीं रही है. पुलिस तथा कैंप कर्मियों के मुताबिक एक ट्रैक्टर पर सवार होकर एक अज्ञात हमलावर आया था.
ट्रैक्टर पर चालक और उक्त हमलावर था. कैंप कर्मियों के मुताबिक हमलावर ने शराब पी रखी थी. दो कर्मियों को गोली मारी और एक को रड से जख्मी कर दिया. घटना के बाद हमलावर उक्त ट्रैक्टर पर सवार होकर चाकुलिया-माचाडीहा मुख्य सड़क की ओर भाग निकला. आशंका है कि हमलावर आसपास के किसी गांव का है. वहीं प्रयुक्त ट्रैक्टर भी आसपास के ही किसी गांव के किसी व्यक्ति का है. माना जा रहा है कि इस घटना में ट्रैक्टर अहम सुराग साबित होगा. खबर है कि पुलिस एक ट्रैक्टर मलिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
किसी ने नहीं मांगी थी रंगदारी और लेवी
चाकुलिया. माचाडीहा के पास कैंप स्थापित कर सुवर्णरेखा परियोजना के तहत नहर निर्माण में जुटे शिवम कंट्रक्शन के मैनेजर बेंकट जी ने दूरभाष पर कहा कि कैंप हमला क्यों हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में वे काफी दिनों से काम करवा रहे हैं, परंतु आज तक किसी ने उनकी कंपनी से रंगदारी या फिर लेवी की मांग नहीं की. वे शांति पूर्ण तरीके से काम करवा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें