Advertisement
जंगल में आग पर भड़की महिलाएं
महिलाएं अपने दम पर बचा रही 75 एकड़ में फैले जंगल गालूडीह : गालूडीह वन परिसर क्षेत्र के 75 एकड़ में फैली आमचुड़िया जंगल की रक्षा महिलाएं अपने दम पर कर रही है. वर्ष 2013 से महिला ग्राम वन सुरक्षा समिति गठित कर महिलाएं वनों की रक्षा में मुस्तैद है. महिलाएं खुद लाठी-डंडा लेकर जंगल […]
महिलाएं अपने दम पर बचा रही 75 एकड़ में फैले जंगल
गालूडीह : गालूडीह वन परिसर क्षेत्र के 75 एकड़ में फैली आमचुड़िया जंगल की रक्षा महिलाएं अपने दम पर कर रही है. वर्ष 2013 से महिला ग्राम वन सुरक्षा समिति गठित कर महिलाएं वनों की रक्षा में मुस्तैद है. महिलाएं खुद लाठी-डंडा लेकर जंगल की रक्षा के लिए पहरेदारी करती हैं.
यहां लकड़ी काटने पर प्रतिबंध है. पकड़े गये, तो महिलाएं बैठक कर 15 सौ रुपये जुर्माना लगाती है. सूखी लकड़ी ले जाने में कोई रोक नहीं है. जंगल में कुल्हाड़ी और कटारी लेकर जाने पर पाबंदी है.
हथियार और औजार के साथ जंगल में कोई पकड़ा जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. महिलाओं के प्रयास से जंगल हरा भरा है. इधर लकड़ी माफियाओं की इस जंगल में बुरी नजर लगी है. रविवार रात में शरारती तत्वों ने इस जंगल में आग लगा दी. सोमवार सुबह इसकी सूचना महिलाओं को मिली, तो घटना स्थल पर जाकर महिलाओं ने पहले आग बुझायी, फिर विरोध-प्रदर्शन किया. वन विभाग से जांच कर कार्रवाई की मांग भी की.
किसी को वृक्ष काटने की इजाजत नहीं, पकड़े जायेंगे, तो लगेगा जुर्माना. आमचुड़िया महिला ग्राम वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष सुलोचना हांसदा, सचिव नमिता गोप, कोषाध्यक्ष सुनीता महतो समेत कुल 85 सदस्य हैं, जिसमें आमचुड़िया और सालदोहा की सभी महिला शामिल हैं. सदस्यों में सरला महतो, मंजू कर्मकार, गीता महतो, सुलोचना महतो, वेदना महतो, मंगला महतो, विनोता महतो, जोबारानी, अनिता दास, मंजू दास, माधुरी दास, पानमुनी मुमरू, शांकरो हांसदा, जमुना मुमरू, संगीता मुमरू, आलादी मुमरू, पूर्ण सिंह, मैना सिंह, प्रतिमा सिंह, गुलाबी सिंह आदि शामिल हैं. समिति ने कहा कि तीन साल से समिति गठित जंगल रक्षा में जुटे हैं.
किसी को वृक्ष काटने की इजाजत नहीं है. पकड़े जाते हैं, तो जुर्माना लगता है. अब तक तीन-चार लोगों पर जुर्माना लग चुका है. महिलाओं के प्रयास के कारण जंगल हरा भरा है. कुछ लोग जंगल उजाड़ने पर तुले हैं, परंतु हमारी एकजुटता से ऐसा नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement