27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में लगी आग हजारों का पुआल खाक

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित काड़ाधोरा गांव में रविवार दोपहर में अचानक आग लगने से किसान दीपक महतो और उसके बड़े भाई नटवर महतो के खलिहान में रखे करीब सात कहान पुआल जल कर राख हो गया.आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गयी. दोपहर करीब सवा एक […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित काड़ाधोरा गांव में रविवार दोपहर में अचानक आग लगने से किसान दीपक महतो और उसके बड़े भाई नटवर महतो के खलिहान में रखे करीब सात कहान पुआल जल कर राख हो गया.आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गयी.
दोपहर करीब सवा एक बजे गालूडीह पुलिस तो घटना स्थल पर पहुंची परंतु दमकल नहीं पहुंचा. प्रभावित परिवार के पुरूष और महिला सदस्य एवं आस पास के ग्रामीण चापानल और तालाब से पानी लाकर आग बुझाने में जुटे थे. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहर निर्माण कार्य में जुटे एक ठेका कंपनी द्विवेणी कंस्ट्रक्शन को दी. उक्त ठेका कंपनी ने एक पानी टैंकर गांव भेजा,तब आग बुझायी गयी. बड़ाकुर्शी के मुखिया बांसती प्रसाद सिंह ने कहा कि गर्मी के दिनों में अक्सर अगलगी की घटना गांवों में घटती है.
परंतु दमकल की सुविधा मिलने में देर हो जाती है. इससे कुछ बच नहीं पाता. पिछले दिनों उलदा पंचायत के गाजूडीह में भी एक घर में आग लग गयी थी. यूसिल कंपनी का दमकल पहुंचने तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. ग्रामीण ने कहा कि अलगगी की घटना में प्रशासन द्वारा मुआवजा भी नहीं मिल पाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें