28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापाकल की मरम्मत का निर्देश

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी मुखिया और पंचायत सेवकों की एक बैठक बीडीओ ज्ञानमनी एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि गर्मी की दस्तक से ही गांव में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. उन्होंने सभी मुखिया और पंचायत सेवकों के निर्देश दिया कि […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी मुखिया और पंचायत सेवकों की एक बैठक बीडीओ ज्ञानमनी एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि गर्मी की दस्तक से ही गांव में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है.
उन्होंने सभी मुखिया और पंचायत सेवकों के निर्देश दिया कि अपने अपने गांव में खराब पड़े चापाकल और कुआं की मरम्मत करवा लें. खराब चापाकलों की शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय और जिला में की है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चापाकल मरम्मत के लिए जिन मुखियाओं के खाते में पैसा गया है. अभी तक किसी मुखिया ने खर्च का लेखा-जोखा प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं किया है. जल्द से जल्द खर्च का ब्योरा प्रखंड कार्यालय में जमा करवा दें.
उन्होंने कहा कि पैसा का दुरुपयोग ना करें, विकास के काम में पैसा खर्च करें. जो भी जल सहिया सही तरीके से काम नहीं करेगी, उसे शो-कॉज करें. बीडीओ श्री एक्का ने मुखियाओं से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि 15 पंचायत के मुखियाओं को अगस्त 2014 में 8. 88 लाख रुपये मिले थे. मार्च 2015 तक आप लोग खर्च नहीं कर सकें. पैसे आपके खाते में पड़े हैं. जितनी भी योजना स्वीकृत हुई थी. आज तक पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि 11 पंचायत के मुखियाओं को 10 लाख रुपये मिले हैं, वह आज तक योजना स्वीकृत नहीं कर पाये हैं. सारी योजना को अविलंब पूरा करें.
गांव के ऐसे लोगों को लेकर लाभुक समिति का चयन करें, जो ऐसे कार्य में इच्छा रखते हों. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर सभी कार्य पूर्ण कर लें, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.बीडीओ ने कहा कि अप्रैल माह से सभी मुखियाओं को उनका पंचायत हेंड ओवर कर दिया जायेगा. बैठक में इंदिरा अवास, पेंशन संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत मुमरू, एमओ, जेइ प्रीतम मोदी समेत 26 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें