घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पास बंटने वाले केरोसिन तेल में कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेल में कटौती करने के कारण प्र्याप्त मात्र में लोगों को केरोसिन तेल नहीं मिल रहा है. इसके कारण आये दिन लोग तेल को लेकर हंगामा मचाते हैं.
बुधवार को केरोसिन तेल को लेकर लोगों ने हंगामा मचाया. यहां पर कुछ लोगों को केरोसिन तेल नहीं मिला. इस कारण लोगों ने हंगामा मचाया. पहले 400 लीटर केरोसिन तेल दो हॉकरों को मिलता था. अब उन्हें 200 लीटर ही तेल मिल रहा है.
इस मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हंगामा मचाया. राजनीतिक दलों के नेता तो जनता के समक्ष हंगामा करते हैं, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी से इसकी लिखित शिकायत नहीं करते हैं. मामले की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मिली, तो उन्होंने कहा कि आम जनता इसकी लिखित रूप से शिकायत करें, तभी इस मामले में पहल होगी.