डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के बेसरपहाड़ी निवासी बबलू मुमरू (22) का भागाबांदी गांव में गजेंद्र नाथ मुमरू ने पत्थर मार कर सिर फोड़ दिया. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में बबलू को डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
बबलू मुमरू ने बताया कि वह गांव के ही गजेंद्र नाथ मुमरू की साइकिल लिया था. साइकिल का फ्रॉक टूट गया था. वह बनाने के लिए भागाबांधी साइकिल दुकान में दिया था.
बुधवार को साइकिल लेने आया था. उसी वक्त गजेंद्र पहुंचा व कहा कि हमारी साइकिल क्यों तोड़ी, यह कहते हुए उसने पत्थर उठा कर बबलू के सिर में मार दिया.
इससे बबलू का सिर फट गया व वह लहूलुहान हो गया. गजेंद्र मौके से भाग गया. बबलू का इलाज पीएचसी में हुआ.