मुसाबनी : मंगलवार सुबह से बागजांता माइंस के भूतपूर्व सुरक्षा कर्मियों ने काम से हटाये जाने के विरोध में बादिया–बागजांता सड़क किनारे बेमियादी धरना पर बैठ गये.
धरना पर बैठे सुरक्षा कर्मियों के अनुसार वे 10 वर्षो से बागजांता माइंस में अपनी सेवा देते आ रहे थे. 12 जुलाई 13 को रोजगार से वंचित कर दिया गया. धरना पर बैठे सुरक्षा कर्मियों के अनुसार उन्होंने प्रबंधन और प्रशासन को आवेदन देकर उचित विचार करने का अनुरोध किया था.
आज तक प्रबंधन द्वारा उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया. इसके कारण बेरोजगारी के शिकार होकर हम लोगों का परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है. धरना पर बैठे सुरक्षा कर्मियों के अनुसार मंगलवार सुबह में धरने पर बैठे हैं. 14-15 अगस्त तक भूख हड़ताल, 16 अगस्त से बेमियादी चक्का जाम किया जायेगा. धरना में छोटेराय बेसरा, तापस शर्मा, विकास शर्मा, अरूण राय, त्रिलोचन भकत, स्वपन सिन्हा, कार्तिक पातर, तपु मंडल समेत कई लोग बैठे हैं.