Advertisement
जिप सदस्य की पहल से घाटशिला में जलापूर्ति शुरू
घाटशिला : घाटशिला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की उदासीनता और पुलिया निर्माण के दौरान मुख्य पाइप के लिक होने के कारण दो दिनों से घाटशिला में पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी थी. दूसरे दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार की पहल से पेयजल आपूर्ति शुरू हुई, मगर अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता […]
घाटशिला : घाटशिला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की उदासीनता और पुलिया निर्माण के दौरान मुख्य पाइप के लिक होने के कारण दो दिनों से घाटशिला में पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी थी. दूसरे दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार की पहल से पेयजल आपूर्ति शुरू हुई, मगर अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लिकेज पाइप की मरम्मत नहीं करायी है. पुलिया का काम भी जारी है.
मुखिया और उप मुखिया पहुंचे थे. पुलिया निर्माण जहां पर हो रही है. वहां पर सुबह में मुखिया श्याम किस्कू, उप मुखिया मो जलील, रीता मुंडा और जल सहिया पहुंचे थे. पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पाइप के लिकेज होने से पानी की आपूर्ति आगे नहीं हो पा रही है. पाइप की मरम्मत विभाग द्वारा करानी जरूरी है. पाइप मरम्मत में पंचायत प्रतिनिधि संवेदक से पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे. संवेदक गोपाल चौधरी ने कहा कि पाइप जिस जगह से लिकेज है. वे उसकी मरम्मत करायेंगे. जो समान लगेगा. वे खरीद कर देंगे.
मिस्त्री की मजदूरी भी देंगे. मगर नगद राशि नहीं देंगे. जिप सदस्य ने गोपाल चौधरी से कहा कि लिकेज पाइप की मरम्मत करा दें और मिस्त्री की मजदूरी दे दें. इसके बाद मामला शांत हुआ और पेयजल आपूर्ति शुरू हुई. पाइप कहीं से नहीं टूटा है. मगर पानी लिकेज हो रहा है. उन्होंने विभाग के जेइ पीके माझी से बात की. पेयजल आपूर्ति शुरू रखने को कहा.
स्थल पर सूचना पट्ट नहीं
मुखिया श्याम किस्कू और उप मुखिया मो जलील पुलिया निर्माण स्थल पर सवाल किया कि योजना स्थल पर संवेदक ने बोर्ड नहीं लगाया है. काम में गुणवत्ता नहीं बरती जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी योजना स्थल पर नहीं हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ नहीं हैं, तो आखिर वे किसके समक्ष अपनी बात रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement