14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेवशाल में एक लाख ने किया जलाभिषेक

गोइलेकरा : सोमवार को बाबा महादेवशालधाम में जलाभिषेक करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा. पूर्व के वर्षो की तुलना में इस बार सबसे अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया. सावन माह की तीसरी सोमवारी को धाम में करीब एक लाख भक्तों के जलाभिषेक करने का अनुमान है. इस दौरान पूरा धाम ‘बोल–बम’ की जयघोष […]

गोइलेकरा : सोमवार को बाबा महादेवशालधाम में जलाभिषेक करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा. पूर्व के वर्षो की तुलना में इस बार सबसे अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया.

सावन माह की तीसरी सोमवारी को धाम में करीब एक लाख भक्तों के जलाभिषेक करने का अनुमान है. इस दौरान पूरा धाम बोलबमकी जयघोष से गूंजता रहा. पूर्व निर्धारित समय से करीब एक घंटा पूर्व ही सोमवार को गर्भ गृह को खोल दिया गया. एक घंटा पूर्व द्वार खुलने के बावजूद दोपहर दो बजे तक मंदिर कैंपस में तिल रखने तक की जगह नहीं थी.

कई बार तो भीड़ अनियंत्रित भी हुई, लेकिन समिति के सदस्यों प्रशासन की मदद से शांत कराते हुए जलाभिषेक का कार्यक्रम जारी रखा गया. सबसे अधिक भीड़ महिला भक्तों की देखी गयी. उनकी पंक्ति धाम के अंदर में कई बार घुमी हुई थी. कई बार मुख्य निकास द्वार से घुसने के फिराक में हो हंगामे हुए. जिसको लेकर स्वयं थाना प्रभारी धनेश्वर राम ने जवानों के साथ मिलकर लोगों को नियंत्रित किया.

कांवरियों की भीड़ के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जलाभिषेक करने पहुंचे थे.

गोइलकेरा महादेवशाल धाम के मुख्य सड़क दिनभर व्यस्त रहे. मंदिर के बाहर सड़क पर कई बार जाम भी लगते रहे. इस बार हुई भीड़ में छत्तीसगढ़, ओड़िशा, जमशेदपुर,अलीगढ़, धनबाद, बलांगीर आदि से भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर घोषनाएं भी की जा रही थी.

छह बजे तक पानी की कमी

सोमवारी की सुबह धाम में बारबार पानी की समस्या उत्पन्न होती रही. जेनरेटर खराब होने बिजली की व्यवस्था खराब नहीं होने के कारण सुबह करीब 4 से 6 बजे तक पानी की घोर किल्लत रही. बाद में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मदद से दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें