Advertisement
ओलिंपिक में जितेंगे गोल्ड मेडल
घाटशिला : नौ फरवरी को कोच्ची में संपन्न हुए 34 वें नेशनल गेम्स में घाटशिला प्रखंड से सटे धालभूमगढ़ प्रखंड की बगुला गांव निवासी लक्ष्मी रानी माझी का शनिवार को स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. लक्ष्मी अप हावड़ा- संबलपुर सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस से उतरीं. स्टेशन पर द ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्रओं समेत […]
घाटशिला : नौ फरवरी को कोच्ची में संपन्न हुए 34 वें नेशनल गेम्स में घाटशिला प्रखंड से सटे धालभूमगढ़ प्रखंड की बगुला गांव निवासी लक्ष्मी रानी माझी का शनिवार को स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. लक्ष्मी अप हावड़ा- संबलपुर सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस से उतरीं. स्टेशन पर द ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्रओं समेत एलआइसी के शाखा प्रबंधक ने स्वागत किया. स्कूली बच्चों ने लक्ष्मी को फूलों की माला पहनायी.
लक्ष्मी ने कहा कि घाटशिलावासियों के प्यार से उन्हें ओलिंपिक में भी गोल्ड मेडल प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि घाटशिला के लोगों के प्यार के कारण वह नेशनल गेम्स में पहुंची और गोल्ड मेडल जीत कर लौटी हैं. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में जाने से पूर्व उन्हें क्वालिफाई करना पड़ेगा.
दीपिका, रीना और रिमील बिरूली थे शामिल
लक्ष्मी ने कहा कि नौ फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में उनकी टीम में दीपिका, रीना और रिमिल बिरूली शामिल थीं. उनके कोंच धर्मेद्र और पूर्णिमा राव थे. मैनेजर प्रकाश और श्री राव भी शामिल थे.
इग्नू से पढ़ाई कर रही हैं लक्ष्मी: लक्ष्मी ने कहा कि उन्होंने खेल के साथ- साथ पढ़ाई भी कर रही हैं. वह इगAू से स्नातक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी. मां पिता के आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम तक पहुंची हैं. रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मी के पिता दीकू माझी और मां पदमिनी माझी समेत कई लोगों ने स्वागत किया.
घाटशिला से नरवा गयीं लक्ष्मी: घाटशिला रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद लक्ष्मी रानी माझी नरवा के लिए प्रस्थान कर गयीं. उन्होंने कहा कि नरवा जायेंगी. बाद में वह धालभूमगढ़ के बगुला गांव जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement