Advertisement
बड़ापहाड़ में बन सकता है सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर
महुलिया पंचायत के जन सेवक को शो कॉज घाटशिला : घाटशिला के सीओ सत्यवीर रजक ने गुरुवार को महुलिया पंचायत के जन सेवक सुमित साह से स्पष्टीकरण मांगा है. सीओ ने बताया कि कुछ दस्तावेज तथा नक्शा नहीं मिल रहा है. इसके कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सभी जन सेवकों को […]
महुलिया पंचायत के जन सेवक को शो कॉज
घाटशिला : घाटशिला के सीओ सत्यवीर रजक ने गुरुवार को महुलिया पंचायत के जन सेवक सुमित साह से स्पष्टीकरण मांगा है. सीओ ने बताया कि कुछ दस्तावेज तथा नक्शा नहीं मिल रहा है. इसके कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सभी जन सेवकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी भूमि तथा म्यूटेशन का आवेदन बिचौलिया के माध्यम से आता है, तो उस पर काम आरंभ नहीं किया जाये.
उन्होंने जनसेवकों से कहा है कि जमीन का रसीद काटने तथा म्यूटेशन का मामला आता है, तो उसकी पहले जांच करें. इसके बाद ही लाभुक से सीधे संपर्क कर रसीद काटें.
म्यूटेशन के मामले में लाभुक से बात कर सारी कार्रवाई करें. कार्यालय के अलावा धरातल पर भी जाकर जांच करें. जांच के दौरान अगर पता चलता है कि बिचौलिया के माध्यम से म्यूटेशन तथा रसीद काटने का काम जनसेवक और राजस्व कर्मचारी कर रहे हैं, तो उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. प्रस्तावक स्वयं आवेदन कार्यालय में जमा करें. सीओ ने कहा कि उलदा पंचायत के गोपालपुर और बड़ापहाड़ में सरकारी भूमि है. वहां पर सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर खोलने के लिए भूमि तलाशी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि बड़ापहाड़ के पास ही सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर बनेगा.
उन्होंने कहा कि डीसी और एसडीओ के आदेश से भूमि की तलाशी जा रही है. कीताडीह में बनेगा आवास. सीओ ने बताया कि कीताडीह में अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों, लिपिक और मजिस्ट्रेट के लिए आवास बनेगा. इसके लिए भूमि देखी गयी है. कितनी भूमि की जरूरत है. अभी तक वहां उतनी भूमि नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement