Advertisement
घाटशिला के बासाडेरा में हत्या कर शव को छत से लटकाया
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बासाडेरा निवासी मंगल सबर (25) की हत्या उसी गांव के तीन सहोदर भाइयों ने मिल कर कर दी और शव को घर के छत पर लोहे के एंगल से लटका दिया. घटना 14-15 फरवरी की रात की बतायी जाती है. घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई सनातन […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बासाडेरा निवासी मंगल सबर (25) की हत्या उसी गांव के तीन सहोदर भाइयों ने मिल कर कर दी और शव को घर के छत पर लोहे के एंगल से लटका दिया. घटना 14-15 फरवरी की रात की बतायी जाती है. घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई सनातन सबर के बयान पर थाना में तीन सहोदर भाइयों के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने की प्राथमिकी दर्ज हुई है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घटना हत्या के बाद छत के एंगल से मंगल का शव चचेरी बहन और ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया. उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया.
क्या है मंगल सबर की हत्या का कारण
दर्ज प्राथमिकी में सनातन ने बताया है कि मंगल सबर के पूर्व सोनुका सबर (मंगल सबर की पत्नी) रतन सबर की पत्नी थी. एक माह पूर्व सोनुका सबर रतन सबर को छोड़ कर मंगल सबर के साथ अपनी मरजी से पत्नी बन कर उसके घर में रह रही थी. शादी के बाद गांव में पंचायती हुई थी. दोनों भाइयों ने पंचायती में कहा था कि वह शादी का खर्च वहन करेंगे.
11 फरवरी को युक्तिडीह गया था मंगल
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 फरवरी को मंगल सबर मेहमानी के लिए युक्तिडीह गांव गया था. 14 फरवरी को पति और पत्नी खाना खा कर घर में सो रहे थे. जब पेशाब लगी, तो दोनों उठे. घर से बाहर निकले, तो रतन सबर, चरण सबर और पंचू सबर ने सोनुका सबर के साथ मारपीट की और उसे घर में ढकेल दिया और पति को घर में लोहे के छत के एंगल से सफेद कपड़े का फंदा बना कर फांसी से लटका दिया. मृतक के गले में रस्सी का निशान था. छत के एंगल से भी सफेद कपड़ा झूल रहा था. इस संबंध में सनातन सबर के बयान पर थाना में कांड संख्या 19/15, दिनांक 17 फरवरी 15, भादवि की धारा 302, 201 और 34 के तहत तीन भाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement