Advertisement
एसडीओ ने किया केंद्रों का निरीक्षण
घाटशिला : घाटशिला के पांच मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर झारखंड अधविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 की परीक्षा प्रथम दिन सोमवार को कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों का एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. वे सबसे पहले मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल पहुंचे. केंद्राधीक्षक विपिन सिंह से जानकारी प्राप्त […]
घाटशिला : घाटशिला के पांच मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर झारखंड अधविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 की परीक्षा प्रथम दिन सोमवार को कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों का एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. वे सबसे पहले मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल पहुंचे. केंद्राधीक्षक विपिन सिंह से जानकारी प्राप्त की. इसके बाद बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च परीक्षा केंद्र पहुंचे. केंद्र पर 372 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इस केंद्र पर एकभी परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित नहीं हुआ. केंद्र में मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल के 173, जामिनी कांत महतो हाई स्कूल के 132 और अपग्रेड हाई स्कूल बडड़ीह के 67 परीक्षार्थियों ने हिंदी ए और हिंदी बी विषय की परीक्षा दी. एसडीओ ने स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह केंद्राधीक्षक अंजना दत्ता से परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद वे बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय और जेसी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे. इन केंद्रों पर भी केंद्राधीक्षक चैताली नाथ और पद्मावती पांडेय से परीक्षा की जानकारी ली. केंद्रों पर पुलिस और स्टेटिक दंडाधिकारी उपस्थित थे.
बोर्ड मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा प्रथम दिन कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक हुई. महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र 392 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. केंद्र पर चार परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. बोर्ड मवि में 208 में 205 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस केंद्र पर तीन परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement