चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव में सबर महिला के नवजात शिशु को गोद लेने वाले कांकड़ीशोल के दंपति ने सोमवार को चौकीदार के समक्ष शिशु को उसकी मां को सौंप दिया.
विदित हो कि गांव के चंद लोगों ने एक साजिश के तहत सबर महिला के नवजात शिशु को गोद देने के लिए उत्प्रेरित किया था. सबर महिला ने गरीबी की बात कह कर अपने शिशु को कांकड़ीशोल गांव के एक ऐसे दंपति को गोद दिया, जिसे दो संतानें हैं.घटना के बाद आदिम जन जाति कल्याण समिति के संस्थापक बंकू सबर तथा सचिव उमा सबर अमलागोड़ा गांव गये और मामले की छानबीन की.
छानबीन में यह बात सामने आयी कि उक्त सबर महिला का पति तीन साल से गायब है. गांव के ही एक युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हुई और उक्त शिशु को जन्म दिया.
समिति के लोग महिला को लेकर थाना गये और महिला थाना में लिखित शिकायत की. सोमवार को गोद लेने वाला दंपति बाबू कर्मकार तथा कल्पना कर्मकार शिशु को लेकर अमलागोड़ा पहुंचे और उसकी मां को सौंप दिया.