28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

मुसाबनी : सुरदा खदान का लीज नवीकरण जल्द करने की मांग को लेकर मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन ने हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगा. रविवार को यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों ने मुसाबनी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया. शेख हुसैन ने कहा […]

मुसाबनी : सुरदा खदान का लीज नवीकरण जल्द करने की मांग को लेकर मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन ने हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगा. रविवार को यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों ने मुसाबनी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
शेख हुसैन ने कहा कि शहर के व्यवसायी वर्ग, मजदूर समेत सभी वगोर्ं को इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल किया जा रहा है. जल्द यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर ज्ञापन सौंप कर सुरदा खदान का लीज नवीकरण जल्द करने की मांग करेगा.
उन्होंने कहा कि पांच माह से सुरदा खदान लीज के मुद्दे को लेकर बंद है. लीज नवीकरण नहीं होने से सुरदा खदान एवं मुसाबनी कांसट्रेटर प्लांट के करीब डेढ़ हजार मजदूर बेकार हो गये हैं. खदान बंदी के कारम बाजार भी प्रभावित हुआ है. अभियान में सहायक सचिव गोदा सोरेन, जलालुद्दीन, पीके दास, सरफुद्दीन, कोषाध्यक्ष रामयज्ञ शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें