गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के सालबनी के पास एनएच 33 पर गुरुवार दोपहर में स्कूली बच्चों से भरा एक ट्रेकर संख्या जे05एस/5934 विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक से टकरा गया. स्कूल की छुट्टी के बाद गालूडीह रंकिणी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य कई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ट्रेकर में बैठ कर अपने घर लौट रहे थे.
ट्रेकर पर सवार सभी स्कूली बच्चे सालबनी, बांधडीह, घुटिया आदि गांवों के रहने वाले हैं. ट्रेकर गालूडीह से जैसे ही सालबनी के पास पहुंचा. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया.
इससे ट्रेकर पर सवार स्कूली बच्चों में चीख–पुकार मच गयी. कई बच्चों को चोट पहुंची है. सौभाग्य था कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. बच्चे बाल–बाल बच गये. घटना के बाद एनएच जाम हो गया. पुलिस पहुंची व जाम मुक्त कराया. सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक और ग्रामीणों की घटना स्थल पर भीड़ जुट गयी थी.