17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुसू के रंग में रंगा गांव, बाउड़ी आज, मकर कल

गालूडीह : ग्रामीण इलाका टुसू पर्व के रंग में रंग गया है. विभिन्न प्रदेशों में रोजगार करने गये अधिकांश युवा टुसू पर्व में कमा कर अपने गांव लौट आये हैं, तो कुछ का लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को बाउड़ी मनाया जायेगा, जबकि गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. मकर […]

गालूडीह : ग्रामीण इलाका टुसू पर्व के रंग में रंग गया है. विभिन्न प्रदेशों में रोजगार करने गये अधिकांश युवा टुसू पर्व में कमा कर अपने गांव लौट आये हैं, तो कुछ का लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को बाउड़ी मनाया जायेगा, जबकि गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा.
मकर की तैयारी में सभी जुटे हैं. बाजारों में कपड़े, जूते, गुड़ की खरीदारी हो रही है. गालूडीह आंचलिक दुर्गा मंडप परिसर में डांगापाड़ा निवासी मूर्तिकार दुखीराम दलाई और कंगला दलाई ने टुसू की करीब 20 प्रतिमाएं बनायी है. दोनों कलाकार आज टुसू की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे थे. मूर्तिकारों ने बताया कि बंगाल समेत आसपास के क्षेत्र में टुसू प्रतिमाएं जायेगी.
कई प्रतिमाएं बुक हो चुके हैं, तो कई बिना बुकिंग के हैं. बुधवार तक सभी टुसू प्रतिमाएं बिक जायेगी. हालांकि मूर्तिकारों ने यह भी बताया कि अब पहले जैसा टुसू प्रतिमाओं की मांग नहीं है. फिर भी गांवों में परंपरा का निर्वहन ग्रामीण करते हैं. टुसू पर्व शुरू होते ही बाजारों में इसका खासा प्रभाव देखा जाता है. बाउड़ी के दिन से कई होटलों में झाप गिर जायेंगे. मजदूरों पर आश्रित दुकानें बंद हो जायेगी. करीब 10 दिनों तक टुसू मेला का दौर जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें