ग्रामीण, अभिभावकों, ग्राशिस, प्रबंधन, प्रतिनिधियों का निर्णय
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पायरागुड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को ग्रामीण, अभिभावकों, ग्राशिस, प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बीइइओ मुरारी शाही की मौजूदगी में घंटों चली बैठक में पिछले 19 जुलाई से बंद मध्याह्न् भोजन विवाद का पटाक्षेप हो गया है.
बिहार के छपरा में घटी घटना के बाद यहां के ग्रामीणों 19 जुलाई से पयरागुड़ी स्कूल में मिड डे मील बंद करा दिया था. मध्याह्न् भोजन चालू रखा जाये या बंद किया जाये, के मसले पर दो गुटों में ग्रामीण बंट गये थे. बुधवार की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि मिड डे मील ग्रामीणों बच्चों के लिए दोपहर का आहार है.
इससे बच्चों को वंचित रखना सही नहीं होगा. तय हुआ कि गुरुवार से इस स्कूल में पूर्व की भांति मिड डे मील बनेगा और बच्चों को खिलाया जायेगा. तय हुआ कि इसके लिए अलग से एक निगरानी समिति गठित की जायेगी.
जो भोजन बनने से खाने तक निगरानी रखेगी. छह दिनों बाद गुरुवार से बच्चों को मध्याह्न् भोजन पूर्व की भांति मिलना शुरू होगा. छह दिनों से इस स्कूल के करीब 260 बच्चे मिड डे मील योजना से वंचित थे.
बैठक में बड़ाकुर्शी पंचायत के मुखिया बांसती प्रसाद सिंह, पंसस निवेदिता भकत, स्कूल के एचएम गौरांग विषई, बीआरपी चित्ता महतो, सीआरपी साजिद अहमद, विमल सतपथी, खुदीराम महतो, ग्राशिस के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सिंह, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमियो समेत अनेक अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित थे.