Advertisement
सड़क बनाने के लिए काट डाले कई पेड़
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के टीओ दो से बासाझोर सड़क निर्माण में सड़क के किनारे लगाये गये कई पेड़ों को नष्ट कर दिया गया है. पेड़ काटने के बाद जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया गया है. सड़क के साथ वन भूमि से मशीन द्वारा जड़ों को उखाड़ा गया है. यह सड़क […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के टीओ दो से बासाझोर सड़क निर्माण में सड़क के किनारे लगाये गये कई पेड़ों को नष्ट कर दिया गया है. पेड़ काटने के बाद जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया गया है.
सड़क के साथ वन भूमि से मशीन द्वारा जड़ों को उखाड़ा गया है. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की है. जंगल के पत्थरों का भी सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. सड़क के साथ पेड़ काटने और पत्थर तोड़ने के मामले में वन विभाग चुप है. वन रक्षी रोशन पड़ैया ने बताया कि सीमित साधन के अभाव से वन क्षेत्र में पैनी नजर रखना मुश्किल है.
अगर सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से बगैर अनापत्ति प्रमाण लिए पेड़ काटे गये हैं और वन भूमि के साथ छेड़छाड़ किया गया है तो ठेका कंपनी के विरुद्ध अपराध प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement